हेडिंग….तीन शिक्षक अनुपस्थित थेप्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). जिला शिक्षा पदाधिकारी राम यतन राम ने विद्यालय चलें, चलाये अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों का नामांकन बाल पंजी, बुनियादी कार्यक्रम, पोशाक की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय व किचन शेड की जांच की. जांच के क्रम राप्रवि हरियरी, उउवि भलुई, नप्रावि पीपरी के शिक्षकों ने बताया कि पोशाक वितरण में लक्की ड्रेसेज व न्यू मिलन ड्रेसेज का पोशाक वितरण करने के लिए प्रमुख रीमा देवी, उप-प्रमुख विवेकानंद यादव, गोरखनाथ चौधरी, धर्मराज पासवान व एक शिक्षक ने दबाव बनाया, जिसके कारण उक्त दोनों ड्रेसेज के पोशाक का वितरण छात्रों के बीच किया गया. इसके अलावा सपना ड्रेसेज का पोशाक वितरण के लिए सीआरपी दिनेश दुबे व उदयनारायण सिंह ने दबाव बनाया. इस दौरान डीइओ ने जांच में पाया कि किसी भी विद्यालय में क्रय समिति द्वारा पोशाक वितरण के लिए टीन कोटेशन नहीं लिया गया है. सबसे पहले डीइओ उवि अमरोरा व मवि मझिगांवा में जांच किया, जिसमें एमडीएम को लगातार चलाने व विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर कई निर्देश दिया. इसके बाद उवि भलुई की जांच की जिसमें शिक्षकों द्वारा 11:30 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी गयी थी, जबकि विंध्याचल पाल सहित दो पारा शिक्षक व एक सरकारी शिक्षक बेलाल अहमद बिना सूचना के विद्यालय ये गायब पाये गये. वहीं नप्रावि पीपरी समय से पहले ही बंद पाया गया.आरोप निराधार हैपंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षकों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत वे लोग विद्यालय का भ्रमण व निरीक्षण का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उपरोक्त सीआरपी ने घटिया पोशाक की आपूर्ति की है.
BREAKING NEWS
डीइओ ने खरौंधी के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया
हेडिंग….तीन शिक्षक अनुपस्थित थेप्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). जिला शिक्षा पदाधिकारी राम यतन राम ने विद्यालय चलें, चलाये अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों का नामांकन बाल पंजी, बुनियादी कार्यक्रम, पोशाक की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय व किचन शेड की जांच की. जांच के क्रम राप्रवि हरियरी, उउवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement