तीन को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय
गढ़वा : भाजपा के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 के विरोध में मंगलवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह के आवास पर संयुक्त मोरचा की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी सहित विभिन्न दलों के नेता व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने देशवासियों को जो सपने दिखाये थे,वह सपने अब कहां गये. भूमि अधिग्रहण कानून लाकर किसानों की जमीन हड़पने का प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा. यह कानून किसान व जनविरोधी है. इससे देश के किसानों को काफी नुकसान होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चार मई को जनविरोधी अध्यादेश के विरोध में संपूर्ण झारखंड बंद को सफल बनाया जायेगा. इसके तहत रेल सेवा को भी बाधित किया जायेगा. इसे लेकर तीन मई को स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन के मैदान से मङिाआंव मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वक्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए व्यवसायियों व आमजनों से सहयोग की अपील की है.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, राजद के जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, झाविमो के जिलाध्यक्ष मो शाकिर, हरिनंदन गिरि, सबरूद्दीन खां, रामबदन बैठा, भाकपा के रामेश्वर अकेला, माकपा के गणोश सिंह, अश्विनी कुमार, अब्दुल करीम खां, डॉ एमएन सिद्दीकी, इफ्तेखार खां, रणबहादुर सिंह, संजय दुबे, सूर्य नारायण यादव, सीपीएम के जिला सचिव जय प्रकाश गुप्ता, राजकुमार महतो, रामकुमार राम, आदम अली अंसारी, युवा राजद के जिला कोषाध्यक्ष सूरज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.