रमना के भागीडीह गांव की घटनालाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, युवती सहित चार गिरफ्तार, जेल रमना (गढ़वा). गुरुवार की रात रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव के मुरली टोला में ओझा-गुणी बता कर रघुवीर भुइयां (50) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. रमना पुलिस ने घटना में शामिल एक युवती तारो कुमारी व तीन अन्य सुदामा भुइयां, नगीना भुइयां एवं जगदीश भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा है. बताया जाता है कि मुरली टोला निवासी सुदामा भुइयां की 17 वर्षीया पुत्री तारो कुमारी पिछले कई माह से बीमार चल रही थी. गुरुवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इससे सुदामा भुइयां व उसके परिजनों ने इसका आरोप रघुवीर भुइयां पर लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा टोटका करने के कारण तारो बीमार है. परिवार के लोग गुरुवार की रात ही रघुवीर भुइयां के घर पहंुचे और लाठी-डंडे से रघुवीर की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद मौके पर ही अधेड़ रघुवीर भुइयां की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी बसमतिया देवी ने रमना थाना में अपने पड़ोसी सुदामा भुइयां, नगीना भुइयां, जगदीश भुइयां व तारो कुमारी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया.
ओझा-गुणी के आरोप में अधेड़ की हत्या
रमना के भागीडीह गांव की घटनालाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, युवती सहित चार गिरफ्तार, जेल रमना (गढ़वा). गुरुवार की रात रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव के मुरली टोला में ओझा-गुणी बता कर रघुवीर भुइयां (50) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. रमना पुलिस ने घटना में शामिल एक युवती तारो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement