28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से जुड़ेंगी पंचायतें

गढ़वा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सभी पंचायतों को सड़क से जोड़ने की प्राथमिकता मोदी सरकार की है. इसे पूरा कर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायी जायेगी. उक्त बातें गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उनके […]

गढ़वा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सभी पंचायतों को सड़क से जोड़ने की प्राथमिकता मोदी सरकार की है. इसे पूरा कर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायी जायेगी. उक्त बातें गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उनके साथ भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव भी थे.
श्री तिवारी ने कहा कि 11 अप्रैल को भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष रांची के मोरहाबादी मैदान में भूमि अधिग्रहण कानून के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसमें राज्य भर से लाखों लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये वे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में लगे हुए हैं.
गढ़वा जिले से 10 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सभी पंचायतों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ कर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत लोग गांवों में निवास करते हैं.
प्रधानमंत्री उनके समुचित विकास के लिए संकल्पित हैं. श्री तिवारी ने कहा कि पिछले 14 वर्ष में झारखंड राज्य का सिस्टम फे ल था. यहां विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति होती रही है. लेकिन अब रघुवर सरकार ने विकास की लकीर खींचना शुरू किया है. 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं. स्थानीयता की परिभाषा इसी माह में लागू कर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में अब भाजपा के 1.50 लाख सदस्य बनाये गये हैं. यहां दूसरी पार्टियां दूर-दूर आसपास नहीं हैं. भाजपा के प्रति लोगों में रुझान व विश्वास दोनों बढ़ा है.
जनता का सपना हर हाल में पूरा होगा. भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के लोग अमित शाह के कार्यक्र म को सफल बनाने के लिये प्रयासरत हैं. सभी लोग बस व ट्रेन से रांची कार्यक्र म में शिरकत करेंगे. प्रेस वार्ता में जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, ओमप्रकाश तिवारी, रोशन पाठक, राजा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें