Advertisement
डोलोमाइट का डिस्पैच शुरू, हर्ष
भवनाथपुर (गढ़वा) : प्रभात खबर के चार अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर डोलोमाइट का डिस्पैच ठप के असर के कारण भवनाथपुर में डिस्पैच प्रारंभ हो गया है. मालगाड़ी का आवागमन शुरू हो गया है. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान 21 मार्च 2015 को खुला. इसके बाद पत्थरों का डिस्पैच कराने के लिए रेलवे और सेल के […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : प्रभात खबर के चार अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर डोलोमाइट का डिस्पैच ठप के असर के कारण भवनाथपुर में डिस्पैच प्रारंभ हो गया है. मालगाड़ी का आवागमन शुरू हो गया है. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान 21 मार्च 2015 को खुला. इसके बाद पत्थरों का डिस्पैच कराने के लिए रेलवे और सेल के बीच टकराव शुरू हो गया था, जिससे रेल नहीं आने के कारण डिस्पैच प्रभावित हो गया था.
ठेकेदार व मजदूरों में मायूसी छा गयी थी. लेकिन प्रभात खबर द्वारा लगातार डिस्पैच से संबंधित खबर प्रकाशित किया जाता रहा. अंतत: रेल और सेल के बीच का टकराव खत्म हुआ. इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. विदित हो कि काफी जद्दोजहद के बाद राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद तुलसीदामर डोलोमाइट खदान छह माह बाद खुला था. इसके बाद खदान से पत्थरों का उत्खनन व ढ़ुलाई कार्य किया जा रहा था. लेकिन सेल प्रबंधन व रेलवे के बीच उत्पन्न रार को लेकर डिस्पैच का काम बाधित होने से मजदूरों की मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण मजदूरों में आक्रोश था और मजदूरों ने शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी.
इधर खदान से संबंधित संवेदक भी काफी मायूस थे. लेकिन प्रभात खबर ने इसे एक अभियान की तरह लेते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर मजदूरों की परेशानी व संवेदकों की लाचारी को दर्शाया था. इसके बाद डिस्पैच प्रारंभ किया गया. डिस्पैच शुरू होने के बाद इंटक के प्रदीप कु मार चौबे व एटक के गणोश सिंह ने डिस्पैच शुरू होने पर खुशी व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement