गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि जनता के मौलिक अधिकारों के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा. वे सोमवार को गढ़वा अदालत में उपस्थित होने के बाद अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान स्थिति दयनीय है. विशेष राज्य का दर्जा की अर्हता पूरा रखने के बाद भी केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनके द्वारा शुरू किये गये जनोपयोगी कार्यो को अवरुद्ध कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री की हैसियत से गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ को दिये गये भवन के अधूरा रहने पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे प्रतिपक्ष की नेता की हैसियत से इस मामले को सरकार के समक्ष रखेंगे.
इसके पूर्व संघ के सचिव पेतुरूष मिंज व अधिवक्ता संजय सिंह ने सम्मानित किया. अधिवक्ताओं ने अधूरे भवन को पूरा कराने की मांग अर्जुन मुंडा से की. इस अवसर पर सभी अधिवक्ता मौजूद थे.