19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों से मिले आजसू नेता

गढ़वा : आजसू के केंद्रीय सचिव सह राज्य सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी रफीक अनवर शनिवार को अन्नराज नावाडीह बस दुर्घटना में घायल आजसू नेता डॉ इस्तेयाक रजा के घर पहुंचे. उन्होंने घायल डॉ इस्तेयाक रजा व उनके परिवारवालों का हाल चाल लिया. साथ ही उनके परिवार के मृत सदस्यों के प्रति दुख व्यक्त […]

गढ़वा : आजसू के केंद्रीय सचिव सह राज्य सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी रफीक अनवर शनिवार को अन्नराज नावाडीह बस दुर्घटना में घायल आजसू नेता डॉ इस्तेयाक रजा के घर पहुंचे. उन्होंने घायल डॉ इस्तेयाक रजा व उनके परिवारवालों का हाल चाल लिया. साथ ही उनके परिवार के मृत सदस्यों के प्रति दुख व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि अन्नराज नावाडीह घाटी की घटना दिल को झकझोरनेवाली है. उन्होंने घटना से प्रभावित परिवार को प्रशासन द्वारा समुचित मुआवजा व सहयोग नहीं किये जाने को संवेदनहीनता का परिचायक बताया. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को आयोग में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इस घटना को लेकर सरकारी स्तर पर विस्तृत चर्चा करेगी.
इस अवसर पर बबलू गुप्ता, विजय मेहता, विकेश शुक्ला, इम्तेयाज अहमद नजमी, सतीश कुमार, रुद्र शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, गढ़वा के आजसू नेता सूरज कुमार गुप्ता, गुप्तेश्वर ठाकुर, रविंद्र जायसवाल, अनिमेष रत्न, मुकेश कश्यप, अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
नगरउंटारी (गढ़वा) : प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीपीओ गोपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में बीपीओ श्री यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का छठे वर्ग में शत प्रतिशत नामांकन सुनिति कराने, प्रयास कार्यक्रम का प्रतिवेदन छह अप्रैल तक जमा कराने, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिये गये प्रशिक्षण, बाल समागम कार्यक्रम व अन्य मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने तथा मध्या भोजन से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में मध्या भोजन की समीक्षा करते हुए बीपीओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में मध्या भोजन बंद नहीं होना चाहिए. बैठक में बीआरपी रायचंद प्रसाद, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शोभा पांडेय, शक्ति दास सिन्हा, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें