Advertisement
वसूली गयी थी 50 लाख की लेवी
गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में गुरुवार को टीपीसी वन व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटना स्थल से जो डायरी मिली है, उसके अनुसार पिछले वर्ष 2014 में रमकंडा व रंका के कुछ क्षेत्रों से 50 लाख रुपये की लेवी बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से वसूली गयी थी. […]
गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में गुरुवार को टीपीसी वन व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटना स्थल से जो डायरी मिली है, उसके अनुसार पिछले वर्ष 2014 में रमकंडा व रंका के कुछ क्षेत्रों से 50 लाख रुपये की लेवी बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से वसूली गयी थी.
पुलिस को करीब 25-30 लेवी दाताओं के नाम भी हाथ लगे हैं. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि बीड़ी पत्ता तोड़ने का मौसम शुरू हो गया है. ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए नक्सली संगठन भी सक्रिय हो गये हैं. इसी उद्देश्य से टीपीसी वन के एरिया कमांडर अजरुन सिंह का दस्ता गुरुवार को गोबरदाहा गांव पहुंचा था. लेकिन गुप्त रूप से इसकी भनक पुलिस तक पहुंची और जैप व जिला पुलिस के जवान व अधिकारियों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. जबकि पुलिस की ओर से भी पांच राउंड गोली चलायी गयी.
पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद नाइन एमएम का 35 व 315 बोर का 75 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा दो मैगनीज, सोलर प्लेट, बैटरी, दो सीम लगा मोबाइल, नक्सली साहित्य, वरदी, पि, बैग आदि बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की संख्या 8-10 तक थी. इनमें से कुछ के जख्मी होने की भी संभावना है. मुठभेड़ में रमकंडा थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक शामिल थे. उन्होंने बताया कि डायरी से मिली जानकारी एवं सीम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement