– जितेंद्र सिंह –
गढ़वा : जिले में सुखाड़ को देखते हुए कृषि विभाग किसानों को वैकल्पिक फसल से राहत पहुंचाने की कवायद में जुट गया है. विभाग द्वारा सितंबर माह से इसकी शुरुआत करने की बात कही जा रही है. कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष जिले में 24 फीसदी धान की रोपनी हुई है.
लक्ष्य से कोसों दूर
कृषि विभाग के अनुसार जिले में 54 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें 13271 हेक्टेयर (24 प्रतिशत) में धान लगाया गया है. जबकि मक्का 26640 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 21320 हेक्टेयर (80 प्रतिशत), दलहन 37987 हेक्टेयर के विरुद्ध 29800 हेक्टेयर (78 प्रतिशत) एवं तेलहन निर्धारित 4624 हेक्टेयर के विरुद्ध 3475 हेक्टेयर (75 प्रतिशत) खेती की गयी है.