मेराल (गढ़वा) : मेराल थाना क्षेत्र के राजहरा में शुक्रवार को एक परिवार के सदस्यों के बीच भूमि विवाद को लेकर आपसी झगड़े में मारपीट हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये. इनमें एक पक्ष में चंद्रदेव राम, ललन कुमार राम व उसकी बहन दुलारी देवी तथा दूसरे पक्ष के बनारसी भुइयां, देवंती देवी का शामिल है.
सभी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है. दुलारी देवी पर आरोप है कि वह भूमि विवाद को लेकर अपने भाई अरंगी निवासी चंद्रदेव राम व रामनाथ राम को घर पर बुलाया था.
इसको लेकर समझौता हो रहा था. इसी दौरान विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया था. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.