नगरऊंटारी (गढ़वा) : पांच सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सपा नेता केपी यादव का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा.आमरण अनशन के छठे दिन केपी यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गो के साथ ही उन्हें आमजनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जो किसी भी जनहित के आंदोलन की स्वाभाविक परिणति है.
अधिकांश लोग सशरीर उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त कर रहे हैं.वहीं कुछ लोग मोबाइल पर उनके आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. भाकपा व बसपा ने अखबारों में बयान देकर व आमरण स्थल पहुंच कर उनके मांगों का समर्थन किया है. श्री यादव ने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड व पेंशन जैसे आमजनों की मांगों पर सर्वत्र व्यापक समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड व पेंशन से आम लोगों को वंचित करने में यहां के दो पूर्व विधायक जो झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री भी रहे हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक उनके मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि उनके आंदोलन में लोग खुल कर आगे आने लगे हैं.