झाविमो ने की प्रभारियों की घोषणा
गढ़वा : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर 24 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक दिनी धरना का आयोजन किया गया है.
झाविमो जिलाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंडवार प्रभारी की घोषणा की है.
इनमें धुरकी के लिए कलाम खां, कांडी के लिए ब्रह्मदेव प्रसाद व दुखी प्रसाद, डंडई के लिए सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, नगरऊंटारी के लिए अश्विनी कुमारी, विशुनपुरा के लिए अजय सिंह, केतार के लिए मनोज सिंह, खरौंधी के लिए सुशील चौबे, मेराल के लिए दयानंद तिवारी, गढ़वा नगर मंडल के लिए अजय बजाज, गढ़वा ग्रामीण के लिए विनोद चंद्रवंशी, रंका के लिए केदार प्रजापति, रमकंडा के लिए रामेश्वर बैठा, चिनिया के लिए रहमान अंसारी, डंडा के लिए रामाधार विश्वकर्मा, मझिआंव के लिए शमीम अंसारी, बरडीहा के लिए अनवर खां व ददन सिंह, भवनाथपुर के लिए उमेंद्र यादव, सगमा के लिए लाल चौबे, भंडरिया के लिए सुभाष केसरी एवं रमना के लिए जमीरूद्दीन अंसारी को प्रभारी बनाया गया है.