Advertisement
आज की बेटियां कल के भविष्य हैं
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित सबला कार्यक्रम के तहत जीवन कौशल, सखी-सहेली, स्वास्थ्य पोषण व व्यवसायी की ज्ञान संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख लता देवी, जिप सदस्य विजया लक्ष्मी, बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव, नव जवान […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित सबला कार्यक्रम के तहत जीवन कौशल, सखी-सहेली, स्वास्थ्य पोषण व व्यवसायी की ज्ञान संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख लता देवी, जिप सदस्य विजया लक्ष्मी, बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव, नव जवान संघर्ष मोरचा के लक्ष्मण राम व ट्रेनर प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
प्रशिक्षण के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विजया लक्ष्मी ने कहा कि 11 से 18 वर्ष के किशोरियों के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है. उन्होंने कहा कि आज की बेटियां कल की भविष्य हैं. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल किशोरियों से प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की. प्रखंड प्रमुख लता देवी ने कहा कि किशोरियों को पूरी लगन से प्रशिक्षण लेना चाहिए. क्योंकि आने वाले दिनों में उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी आने वाला है.
उन्हें इन जिम्मेवारियों को निभाने के लिए तैयार रहना है. बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी के तहत कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए सबला कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जो बहुत ही उपयोगी है. समारोह को नव जवान संघर्ष मोरचा के लक्ष्मण राम ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के तहत किशोरियों को एनिमिया से बचाव, कम उम्र में मां बनने से होने वाले नुकसान, व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनने व उनके आत्म बल को बढ़ाने से संबंधित जानकारी दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रशिक्षक गीता देवी, पर्यवेक्षिका सुचिंता देवी, सुमत देवी, सरस्वती देवी, आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement