* गोविंद प्लस टू उवि में मुख्य समारोह, डीसी ने कहा
* मुख्य समारोह गोविंद प्लस टू उवि में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया
गढ़वा : स्तंत्रता दिवस पर गोविंद उवि में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते हुए उपायुक्त आरपी सिन्हा ने कहा कि गढ़वा जिला अग्रेतर विकास के पथ पर अग्रसर है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में मनरेगा की उपलब्ध 42.59 करोड़ के विरुद्ध 11.01 करोड़ खर्च करते हुए 399250 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है.
निर्मल भारत अभियान के तहत 2518 लाभुकों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 3357 इंदिरा आवास का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही भंडरिया में सरयू एक्शन प्लान के तहत 4500 इंदिरा आवास का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में 1782 सिद्धू–कान्हू आवास योजनाओं में से 1515 पूरे कर लिए गये हैं. वहीं आइएपी के तहत 85.91 करोड़ की लागत से 944 योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है.
इसमें गढ़वा जिला 91 प्रतिशत राशि खर्च कर राज्य में पहले नंबर पर है. उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2012-13 में 78 विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए भेजा गया है. 2013-14 में 160 छात्रों का चयन करना है जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ है. इसके अलावे बीआरजीएफ के तहत 51.06 करोड़ की लागत से 163 पंचायत भवन, 180 आंगनबाड़ी केंद्र, 41 पुल–पुलिया व 48 विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है.
इनमें 250 योजनाएं पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, डीडीसी उमाशंकर प्रसाद, एसडीओ राजीव रंजन, एसडीपीओ हीरालाल रवि, मुख्यालय श्रीराम समद, जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, संतोष केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे. परेड की कमान रविंद्र प्रसाद सिंह तथा द्वितीय कमान अधिकारी रघु चौधरी कर रहे थे.
* पीडीजे ने झंडा फहराया : गढ़वा त्न गढ़वा अदालत परिसर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं अधिवक्ता संघ परिसर में संघ के सचिव पेतुरुष मिंज तथा जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष जनकनाथ कुमार तिवारी ने तिरंगा फहराया.
इस अवसर पर डीजे शिवपूजन तिवारी, मायाशंकर राय, सीजेएम शिववचन यादव, न्यायिक पदाधिकारी एके पांडेय, मुंसिफ शंभुलाल साव, एन बारला, पीके शुक्ला, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे, नित्यानंद दुबे आदि उपस्थित थे.