27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नातिया मुकाबला का आयोजन

गढ़वा. संस्था अंजुमन शान-ए-वतन की ओर से स्थापना दिवस के मौके पर चामा में मदरसा अलीमिया के मैदान में नातिया इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा जिला सहित दूसरे राज्यों से 23 शायरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ यासीन अंसारी व प्रगति संस्थान के औबेदुल्लाह हक अंसारी ने फीता काट कर […]

गढ़वा. संस्था अंजुमन शान-ए-वतन की ओर से स्थापना दिवस के मौके पर चामा में मदरसा अलीमिया के मैदान में नातिया इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा जिला सहित दूसरे राज्यों से 23 शायरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ यासीन अंसारी व प्रगति संस्थान के औबेदुल्लाह हक अंसारी ने फीता काट कर किया. देर रात तक चले मुशायरे के बाद छत्तीसगढ़ के मौलाना महमूद को प्रथम स्थान, मप्र के बैढ़न के मौलाना कुतुबुुद्दीन को दूसरा व लखनऊ के मतलूब मंजर क ो तीसरा स्थान का पुरस्कार मिला. निर्णायक की भूमिका यूपी सोनभद्र के मौलाना नजीरूली कादिरी, अंबिकापुर के नूर आलम, सासाराम के सैयद मंजर हुसैन व लियाकत हुसैन ने निभायी. संचालन अंंजुमन शान-ए-वतन के केंद्रीय अध्यक्ष हाफिज तबीब आलम ने किया. इसके पूर्व मंसूर आलम, जसीम, शकील व यासीन ने सभी शायरों को पगड़ी पहनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें