28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक के भरोसे तीन विद्यालय

डंडई(गढ़वा): डंडई पंचायत के तीन सरकारी विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. जबकि इनमें कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. इन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय खटखरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय उत्तर हरिजन टोला एवं प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला का नाम शामिल है. इन विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक होने से […]

डंडई(गढ़वा): डंडई पंचायत के तीन सरकारी विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. जबकि इनमें कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. इन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय खटखरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय उत्तर हरिजन टोला एवं प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला का नाम शामिल है.

इन विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक होने से यदि शिक्षक को गुरु गोष्ठी अथवा अन्य कार्य से बाहर जाना पड़ता है, तो विद्यालय बंद करना पड़ता है अथवा विद्यालय को प्रबंधन समिति की संयोजिका अथवा अध्यक्ष के भरोसे छोड़ना पड़ता है. शिक्षक अवकाश राम का कहना है कि उन्हें मजबूरी में सभी कक्षा के विद्यार्थियों को एक साथ बैठा कर पढ़ाना पड़ता है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय में पहले दो-दो शिक्षक कार्यरत थे.

लेकिन उनमें से कुछ की बहाली औपचारिक शिक्षक के रूप में हो गयी है. इस कारण वे शिक्षक दूसरे विद्यालय में योगदान दे चुके हैं. विद्यालय छोड़ चुके शिक्षक की बरखास्तगी के लिए प्रबंधन समिति को आदेश दिया गया है. उनका पत्र आते ही विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें