27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पूर्व की योजनाएं बंद हुईं, तो आंदोलन : अजय दुबे

23जीडब्ल्यूपीएच1-पत्रकार वार्ता में उपस्थित अजय दूबे व अन्यगढ़वा. विश्रामपुर विस के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेसी नेता अजय कुमार दुबे ने कहा है कि पूर्व के जनप्रतिनिधि व उनके पिता चंद्रशेखर दुबे ने विश्रामपुर क्षेत्र के लिए अपने कार्यकाल में काफी काम किया है. अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री दुबे ने कहा कि […]

23जीडब्ल्यूपीएच1-पत्रकार वार्ता में उपस्थित अजय दूबे व अन्यगढ़वा. विश्रामपुर विस के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेसी नेता अजय कुमार दुबे ने कहा है कि पूर्व के जनप्रतिनिधि व उनके पिता चंद्रशेखर दुबे ने विश्रामपुर क्षेत्र के लिए अपने कार्यकाल में काफी काम किया है. अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री दुबे ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक के कार्यकाल में तत्कालीन विधायक चंद्रशेखर दुबे ने विश्रामपुर क्षेत्र के लिए जो काम प्रारंभ किये हैं, उसमें वर्तमान में अड़ंगा लगाया जा रहा है. श्री दुबे ने योजनाओं का नाम गिनाते हुए कहा कि सुंड़ीपुर से पंसा कोयल नदी पर पुल निर्माण (96 करोड़), कांडी मझिआंव भाया बरडीहा पथ निर्माण (32 करोड़), खरसोता से कसनप भाया पतिला, बलियारी, सोनपुरा पथ निर्माण, ओबरा-दलको पथ में बांकी नदी पर पुल निर्माण (कार्य पूर्ण), बोदरा-बिछी पथ में बांकी नदी पर पुल निर्माण, कुसुमियादामर-टड़हे पथ में बांकी नदी पर पुल निर्माण, खजुरी जलाशय योजना का अवशेष कार्य पूर्ण कराना व मुआवजा का वितरण करना आदि योजनाओं को स्वीकृति दिलायी थी. इनमें से कई पर काम शुरू हो चुका है तथा शेष टेंडर होने के बाद कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि यदि इन योजनाओं को बंद कराने की कोशिश की गयी, तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे. इस मौके पर चुन्नू दुबे, आनंद यादव, बड़ु दुबे, श्यामनारायण दुबे, मेदनी सिंह, नइमुद्दीन अंसारी, सीएस उपाध्याय, सूर्यदेव तिवारी, राजेश्वर केसरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें