मझिआंव (गढ़वा) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मझिआंव की छात्र के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में छात्र के बयान पर चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इनमें से मझिआंव निवासी पिंकू तिवारी, बकोइया निवासी गुड्ड पाठक, मेदिनीनगर पलामू के बारालोटा निवासी छोटू चंद्रवंशी उर्फ राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य अभियुक्त आमर निवासी विपिन पांडेय अभी तक फरार चल रहा है.
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ भादवि की धारा 376(डी), 34 व छह प्रोटक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फोर सेक्सुअल अफेयर्स एक्ट 2012 दर्ज किया गया है. विदित हो कि छह प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फोर सेक्सुअल अफेयर्स एक्ट 2012 गढ़वा जिले में पहली बार किसी मामले में दर्ज किया गया है.
पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ पीड़ित छात्र व गांव की एक अन्य युवती को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा है.
पीड़िता ने जो बयान दिया : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मझिआंव की छात्र ने पहली बार पुलिस के समक्ष आपबीती सुनायी. इसमें उसने कहा कि वह घटना के दिन गांव की एक लड़की के साथ मझिआंव रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए गयी थी. वहां गुड्ड पाठक व पिंकू तिवारी ने उसे पैसे का प्रलोभन देकर विपिन तिवारी की गाड़ी में बैठा कर गढ़वा ले आये. गढ़वा में उनका एक अन्य साथी छोटू चंद्रवंशी जो गढ़वा के नगवा में रहता है, वह भी गाड़ी में सवार हुआ.
गाड़ी अन्नराज नवाडीह के पास गयी. वहां पहुंचने के बाद एक सुनसान स्थान पर उक्त चारों ने उन दोनों के साथ मुंह काला किया. इसके बाद वे लोग दोनों को लाकर गढ़वा–मझिआंव रोड स्थित खोलरा गांव के पास उतार कर छोड़ दिया. वे दोनों वहां से अपने घर आ गयी, जहां उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी.
डीएसइ ने जांच की : विद्यालय में घटित घटना की सूचना के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने रविवार को मझिआंव आकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इस घटना की जानकारी ली. इस मामले में उन्होंने वार्डन मंजु कुमारी रवि को पीड़ित छात्र को बिना किसी अभिभावक के विद्यालय से बाहर जाने के लिए अनुमति देने के विषय में स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि स्पष्टीकरण आते ही वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.