नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार की शाम बिजली उपभोक्ता संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी.
नगरऊंटारी में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए पांच अगस्त को विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया. 15 अगस्त तक विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किये जाने पर 16 अगस्त से एन एच 75 को अनिश्चित कालीन जाम करने एवं 16 अगस्त को एक ही दिन के लिए नगरऊंटारी बंद रखने का निर्णय लिया गया.
इस आंदोलन को विद्युत उपभोक्ता संघ को चेंबर ऑफ कॉमर्स व जनसंघर्ष मंच ने भी समर्थन किया है. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, अनूप कुमार निराला, नव जवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण राम, बिजली उपभोक्ता संघ के मंत्री गोपाल प्रसाद जायसवाल,विनय चौबे, पारस जायसवाल,निरूप कुमार, बबलू जायसवाल, अशोक कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स व उपभोक्ता संघ के सदस्य उपस्थित थे.