28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह की अनुज्ञप्ति रद्द, तीन दुकान निलंबित

गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल के नौ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र की ओर से औचक निरीक्षण में छह जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी, जबकि तीन दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है. जिन दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है, उनमें मेराल के […]

गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल के नौ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र की ओर से औचक निरीक्षण में छह जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी, जबकि तीन दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है.
जिन दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है, उनमें मेराल के गोंदा स्थित पूनम सिन्हा, कांडी के शिवपुर स्थित रूपा स्वयं सहायता समूह, मझिआंव के सोनपुरवा स्थित रानी स्वयं सहायता समूह, मझिआंव के ही दुखी साव, बरडीहा के संगम स्वयं सहायता समूह तथा गढ़वा के बगही के युवा सिद्धांत स्वयं सहायता समूह का दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है.
वहीं कांडी के लमारी कला के किरण महिला स्वयं सहायता समूह, सननी के प्रीतम महिला स्वयं सहायता समूह व कांडी के राम अवतार राम की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है. एसडीओ ने बताया गया कि आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा और जहां कहीं भी अनियमितता की शिकायत मिलेगी, उसपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें