Advertisement
जहां पठन-पाठन, वहीं भोजन
जजर्र है बालिका उवि का भवन, सुविधाएं नगण्य, परेशानी असीमित रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के बघमरिया टोला स्थित अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का भवन जजर्र हो गया है. बावजूद यहां अध्ययनरत करीब 200 छात्राएं जजर्र भवन में पढ़ाई के लिए विवश हैं. भवन की स्थिति को देखने लगता है कि कभी भी […]
जजर्र है बालिका उवि का भवन, सुविधाएं नगण्य, परेशानी असीमित
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के बघमरिया टोला स्थित अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का भवन जजर्र हो गया है. बावजूद यहां अध्ययनरत करीब 200 छात्राएं जजर्र भवन में पढ़ाई के लिए विवश हैं.
भवन की स्थिति को देखने लगता है कि कभी भी इसकी छत गिर सकती है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता है. बावजूद छात्राएं यहां-वहां बैठ कर पढ़ाई करती है. छात्राओं को समुचित भवन उपलब्ध नहीं होने से पढ़ाई के अलावा रहना, खाना भी एक ही जगह करना पड़ता है. इतना ही नहीं, कमरों की संख्या छात्राओं के अनुपात में नहीं रहने से छात्रों को जमीन पर ही सोना पड़ता है.
पूर्व उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने रमकंडा में आयोजित जनता दरबार में पहल की थी, लेकिन इसका असर अब तक नहीं हो पाया. स्थिति यह है कि अब यह विद्यालय भवन आसपास के मूसहरों का आशियाना बन कर रह गया है.
2007 से स्थापित है यह विद्यालय : अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय की शुरुआत चार जुलाई 2007 को हुई थी. स्थापित होने के बाद से अब तक विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं हो पायी है. पेयजल की समस्या भी ङोलनी पड़ रही है. छात्राओं को छात्रावास से बाहर एक कुआं पर पानी के लिए जाना पड़ता है.
बेड की कमी के कारण जो छात्राएं जमीन पर सोती हैं, उनके ऊपर सांप भी चढ़ने की घटना घटित हो चुकी है. साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण कई बार छात्राएं बीमार भी पड़ जाती है. बीमार होने पर छात्रों को अपने-अपने घर जाना पड़ता है.
नहीं किया गया है
विद्यालय का स्थानांतरण
रमकंडा प्रखंड के महुआधाम के समीप इस विद्यालय के लिए नया भवन बन कर तैयार पड़ा हुआ है. इस नये भवन का शिलान्यास पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने वर्ष 2008 में किया था. इसमें छात्राओं के लिए कमरे, शिक्षक भवन आदि शामिल था. इसके बाद इसका निर्माण कार्य 2009 में पूरा कराया गया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अबतक इस विद्यालय का स्थानांतरण नहीं किया गया है.
सुरक्षा के अभाव में सामान की चोरी
इस नये छात्रावास भवन में बिजली से संबंधित तार, बोर्ड आदि सामान लगाये गये थे. लेकिन सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने से असामाजिक तत्वों द्वारा इन सामान की चोरी कर ली गयी है. उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी ने जिला को अवगत कराया था. इधर विभाग की ओर से भवन में बिजली वायरिंग का काम दुबारा करा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement