21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला 16 व 17 को

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने जिलेभर के उवि के प्रधानाध्यापकों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन के साथ बैठक की. गोविंद उवि में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 16 व 17 जनवरी को आयोजित होनेवाले पुस्तक मेला को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. इसमें मुख्य रूप से सभी विद्यालयों […]

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने जिलेभर के उवि के प्रधानाध्यापकों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन के साथ बैठक की.
गोविंद उवि में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 16 व 17 जनवरी को आयोजित होनेवाले पुस्तक मेला को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. इसमें मुख्य रूप से सभी विद्यालयों से कम से कम पांच-पांच विद्यार्थियों को पुस्तक मेला में शामिल कराने के निर्देश दिये गये.
कहा गया कि इस दौरान पुस्तक क्रय करने के लिए विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक में प्रखंडवार विद्यार्थियों को शामिल कराने की तिथि तय की गयी. इसमें 16 जनवरी को पुस्तक मेला के प्रथम दिन गढ़वा, रंका, चिनिया, भंडरिया, रमकंडा, मेराल, रमना तथा 17 जनवरी को नगरऊंटारी,धुरकी, खरौंधी, कांडी, मझिआंव, डंडई व भवनाथपुर प्रखंड के विद्यार्थी पुस्तक मेला का निरीक्षण करेंगे. पुस्तक मेला के दौरान 12 विद्यालय के बच्चों के बीच रंगोली, क्विज, पेंटिंग, निबंध, गायन, लोकनृत्य व भाषण पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में निर्देश दिया गया कि इंस्पायर अवार्ड के तहत जिन विद्यालय के बच्चियों का पंजीकरण नहीं किया गया है, वे तीन दिन के अंदर पंजीकरण करा लें. इसके अलावा सभी विद्यालयों में प्रतिदिन रेमेडियल क्लास लगातार 17 जनवरी तक चलाने के निर्देश दिये गये. वहीं 19 से 23 जनवरी तक बच्चों के बीच परीक्षा ली जायेगी.
डीइओ ने निर्देश दिया कि परीक्षा के पूर्व 17-18 जनवरी तक प्रश्न पत्र सह बुकलेट जिला कार्यालय से प्राप्त कर लें और इसे गोपनीय रखें. इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना एचआरएमएस के तहत ऑनलाइन इंट्री करने आदि के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें