21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली दस्ते ने गढ़वा के कई गांवों में उत्पात मचाया

मझिआंव में टीपीसी की कार्रवाई मझिआंव (गढ़वा) : नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दस्ते ने मंगलवार की रात मझि आंव थाना क्षेत्र स्थित बरडीहा प्रखंड के कई गांवों में उत्पात मचाया. ग्रामीणों को पीटा, दरवाजे तोड़े. सूचना पर पुलिस निरीक्षक परमानंद राम के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. तब तक नक्सली भाग चुके थे. […]

मझिआंव में टीपीसी की कार्रवाई
मझिआंव (गढ़वा) : नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दस्ते ने मंगलवार की रात मझि आंव थाना क्षेत्र स्थित बरडीहा प्रखंड के कई गांवों में उत्पात मचाया. ग्रामीणों को पीटा, दरवाजे तोड़े.
सूचना पर पुलिस निरीक्षक परमानंद राम के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. तब तक नक्सली भाग चुके थे. थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है.
मुखिया के घर पर भी दस्तक : जानकारी के अनुसार, टीपीसी कमांडर निर्भय मेहता उर्फ अक्षयजी व नेजाम अंसारी दस्ते के करीब 15-20 हथियारबंद सदस्यों के साथ रात नौ बजे पहले जीका गांव पहुंचे. कमलेश पाल को पुलिस का दलाल कह कर डंडे से पीटा. उसके हाथ व पैर तोड़ दिया. इसके बाद नक्सली बरडीहा गये. वहां एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कराया. वहां से लेभरी गये.
भूमि विवाद का आरोपी बता कर परेमन यादव को पिटाई की. रास्ते में नक्सलियों ने स्व जयनाथ यादव का ट्रैक्टर पलट कर गड्ढे में गिरा दिया. दस्ते के लोग फिर खरडीहा पहुंचे. राजेंद्र यादव की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. घर का दरवाजा तोड़ दिया.
नक्सली राजेंद्र को पीसी पहुंचाने की चेतावनी देकर सुखनदी गांव गये. वहां मुखिया ऋचा देवी के घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही नक्सली जीका बोकचम जंगल की ओर भाग निकले. टीपीसी के दस्ते की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत है.
17 बरडीहा थाना का उदघाटन : एसपी
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 17 जनवरी को बरडीहा थाना का उदघाटन होगा. एसपी सुधीर कुमार झा ने यह जानकारी दी. कहा : उदघाटन से पहले शुक्रवार से ही बरडीहा थाना के लिए एक पदाधिकारी का पदस्थापन कर पुलिस बल को वहां भेज रहे हैं. दहशत फैलानेवाले सभी नक्सली पकड़े जायेंगे.
मालूम हो कि प्रखंड का कैलान व जीका बोकचम जंगल नक्सलियों की शरणस्थली रही है. इसे देखते हुए एक साल से थाना भवन बन कर तैयार है. इसका उदघाटन 29 दिसंबर 2014 को ही किया जाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें