6जीडब्लूपीएच6-जांच शिविर में पहुंचे लेंस प्रत्यारोपित मरीजगढ़वा. बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा मोतियाबिंद शिविर का आयोजन 26 दिसंबर 2014 से 30 दिसंबर 2014 तक रेहला स्थित आदित्य चिकित्सालय में किया गया था. इसमें 1078 रोगियों का सफल लेंस प्रत्यारोपण के बाद मंगलवार को प्रथम आंख जांच शुरू किया गया, जो बुधवार तक किया जायेगा. इसमें लेंस प्रत्यारोपित मरीजों के आंखों की रोशनी की जांच भंसाली ट्रस्ट गुजरात के डॉ अरुण कुमार व डॉ भगवान दास ने की. साथ ही सभी मरीजों को आंखो की सही देखभाल की जानकारी भी दी गयी.दुबारा जीवन मिला है : प्रदीप चौधरी(6जीडब्लूपीएच16-लेंस प्रत्यरोपण के बाद प्रदीप के आंखों की जांच करते चिकित्सक) इसी शिविर में रक्साहा गांव निवासी अत्यंत गरीब परिवार विश्वनाथ चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार चौधरी के दोनों आंखों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया है. तीन साल की उम्र में ही प्रदीप की मां कर निधन हो गया था. छह माह पूर्व उसकी आंखों में परेशानी हुई, तो जांच के बाद उसे मोतियाबिंद बताया गया. लेकिन गरीबी के कारण वह ऑपरेशन कराने में सक्ष्म नहीं था. तब उसने उक्त शिविर में आकर चेकअप कराया. जहों उसके दोनों आंखों की रोशनी उसे लेंस प्रत्यारोपण के बाद मिली. प्रदीप कहता है कि उसने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि अब वह फिर से दुनिया को देख पायेगा कि नहीं लेकिन बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट ने उसके आंखों की रोशनी लौटा कर उसे नया जीवन दिया है.
BREAKING NEWS
1078 मरीजों का सफल लेंस प्रत्यारोण
6जीडब्लूपीएच6-जांच शिविर में पहुंचे लेंस प्रत्यारोपित मरीजगढ़वा. बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा मोतियाबिंद शिविर का आयोजन 26 दिसंबर 2014 से 30 दिसंबर 2014 तक रेहला स्थित आदित्य चिकित्सालय में किया गया था. इसमें 1078 रोगियों का सफल लेंस प्रत्यारोपण के बाद मंगलवार को प्रथम आंख जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement