19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा 10 तक, छात्र 393, टीचर एक

गढ़वा : जिले के चिनिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरवाडीह में कक्षा एक से 10 तक के लिए मात्र एक शिक्षक हैं. पारा शिक्षक अवधेश कुमार यादव अकेले सभी कक्षाओं को संचालित करते हैं और विभागीय कार्य भी निबटाते हैं. अकेले होने की वजह से पिछले चार माह से छात्रों की उपस्थिति काफी कम […]

गढ़वा : जिले के चिनिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरवाडीह में कक्षा एक से 10 तक के लिए मात्र एक शिक्षक हैं. पारा शिक्षक अवधेश कुमार यादव अकेले सभी कक्षाओं को संचालित करते हैं और विभागीय कार्य भी निबटाते हैं. अकेले होने की वजह से पिछले चार माह से छात्रों की उपस्थिति काफी कम हो गयी है.
शिक्षक श्री यादव ने बताया कि 2010 में उत्क्रमित करते हुए बरवाडीह मवि को उवि का दर्जा प्रदान किया गया था. इसके बाद से यहां एक सरकारी शिक्षक व दूसरे वे स्वयं कार्यरत थे. लेकिन बीते जुलाई माह में सरकारी शिक्षक का स्थानांतरण दूसरी जगह पर कर दिया गया. इस वजह से वे अकेले ही रह गये हैं. उन्होंने बताया कि महीने में कई दिन विभागीय कार्य के लिए उन्हें प्रखंड व जिला आना-जाना पड़ता है. तब विद्यालय में पठन-पाठन बंद करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठ में 355 एवं नौवीं एवं दसवीं कक्षा में 38 विद्यार्थी हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव काफी पहले कर लिया गया है. लेकिन इसका भी अनुमोदन अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वजह से भी उन्हें छात्रों को कई सुविधाएं देने में परेशानी हो रही है.
16 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मॉडल टेस्ट परीक्षा आयोजित करने, मूल्यांकन करने आदि का कार्य शिक्षक की कमी की वजह से नहीं हो पा रही है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्यामसुंदर प्रसाद को विद्यालय की स्थिति देख कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है. जबकि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राम यतन राम ने कहा कि सरकारी शिक्षक की भारी कमी जिले में है. साथ ही कुछ दिन पूर्व कई शिक्षकों का स्थानांतरण आदि किया गया है. इस वजह से वहां शिक्षक की कमी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे वहां एक सरकारी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें