21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ एक हिरासत में

गढ़वा. धुरकी पुलिस ने मंगलवार की रात करीब एक बजे हथियार के साथ एक गाड़ी से संदिग्ध स्थिति में जा रहे लोगों को रोक कर एक को हिरासत में लिया. समाचार के अनुसार बीती रात 12 से एक बजे के बीच जब धुरकी थाना प्रभारी बीडी खडि़या गश्ती में थे, इसी दौरान किसी ने उन्हें […]

गढ़वा. धुरकी पुलिस ने मंगलवार की रात करीब एक बजे हथियार के साथ एक गाड़ी से संदिग्ध स्थिति में जा रहे लोगों को रोक कर एक को हिरासत में लिया. समाचार के अनुसार बीती रात 12 से एक बजे के बीच जब धुरकी थाना प्रभारी बीडी खडि़या गश्ती में थे, इसी दौरान किसी ने उन्हें सूचना दी कि हथियार के साथ एक गाड़ी से जंगल की ओर कुछ संदिग्ध लोग जा रहे हैं. खाला गांव के पास पुलिस ने उक्त वाहन को ओवरटेक कर रोका, तो उसमें से एक व्यक्ति के पास एनपी 315 राइफल पायी गयी. उसका नाम नगरउंटारी के जवाहर प्रसाद साह बताया गया. उसके पास राइफल के साथ आठ गोली भी था. राइफल का कागज मांगने पर उसने बताया कि यह राइफल धुरकी प्रमुख धमेंद्र प्रताप देव का है. थाना प्रभारी ने हथियार सहित जवाहर प्रसाद को हिरासत में लिया. यद्यपि बुधवार को अपराह्न में उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गयी.छवि बिगाड़ने का प्रयास है : धर्मेंद्र प्रताप देवइस संबंध में धर्मेंद्र प्रताप देव ने कहा कि राइफल उनकी बहन के नाम से है. वह शक्ति गांव स्थित गढ़ आ रही थी. सुरक्षा को लेकर जवाहर प्रसाद साह तीन लोगों के साथ उनकी बहन को छोड़कर वापस लौट रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी छवि बिगाड़ने के लिये इस प्रकार की कारवाई की. राइफल और गोली सब वैध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें