मुआवजे की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं ग्रामीण खरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड में 40.41 करोड़ की लागत से बन रहे डोमनी बराज के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोक दिया है. विदित हो कि डोमनी बराज का निर्माण जार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बराज के नींव की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने आकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, वे काम नहीं होने देंगे. अधिकारियों ने कहा कि वे लोग बराज का डूब क्षेत्र व कैनाल के लिए सर्वे कर दो माह पहले ही जल संसाधन विभाग को भेज चुके हैं. अंचल द्वारा पुराने नक्शे की मांग की गयी है. पुराना नक्शा उपलब्ध होते ही डूब क्षेत्र में पड़ रहे भू-स्वामियों की सूची बनने के साथ ही मुआवजे का वितरण किया जायेगा. उधर ग्रामीणों का कहना है कि डूब क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूमि सत्यानंद शर्मा का 310 एकड़ है, जिसे उनके भाई लल्लू शर्मा ने कई लोगों को बेच दी है. लेकिन अभी तक क्रेताओं के नाम से जमीन का नामांतरण नहीं हो पाया है. जिसके कारण जमीन की वास्तविक हकदारों को मुआवजा नहीं मिलेगा.
डोमनी बराज का निर्माण कार्य रुका
मुआवजे की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं ग्रामीण खरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड में 40.41 करोड़ की लागत से बन रहे डोमनी बराज के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोक दिया है. विदित हो कि डोमनी बराज का निर्माण जार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. कंपनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement