ओडि़शा से बकरी बेच कर लौट रहे थे चार व्यवसायीगढ़वा-रंका मार्ग के अन्नराज घाटी पर हुई लूटप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में ओडि़शा से लौट रहे गढ़वा के व्यवसायियों से 3.23 लाख रुपये लूट लिये गये. इनमें गढ़वा थाना के कोरता निवासी कलामुद्दीन खां से 80 हजार रुपये नकद, तीन एटीएम, पैन कार्ड व मोबाइल, तिलदाग निवासी अमरूर खां से 300 रुपये नकद, टेढ़ी हरैया निवासी नौशाद आलम से 87 हजार रुपये व मोबाइल व उसी गांव के परवेज आलम से 14 हजार रुपये की लूट हुई है. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि वे लोग बकरी बेच कर ओडि़शा से एक पिकअप वैन(यूपी64ए/3952) से लौट रहे थे. रंका से आगे आने पर अन्नराज घाटी के पास एक बोलेरो पर सवार होकर छह-सात अपराधी आये और पिस्तौल का भय दिखा कर उन लोगों से सारे रुपये लूट लिये. इसका विरोध करने पर उन लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. लूटने के बाद सभी अपराधी गढ़वा की ओर से भाग गये. प्राथमिकी में कहा गया है कि ये सभी अपराधी विश्रामपुर लाइन होटल से ही उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे. अन्नराज घाटी के पास उनकी गाड़ी से साइड लेकर आगे पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक दिया और लूटपाट की. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
1…व्यवसायी से 3.23 लाख की लूट
ओडि़शा से बकरी बेच कर लौट रहे थे चार व्यवसायीगढ़वा-रंका मार्ग के अन्नराज घाटी पर हुई लूटप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में ओडि़शा से लौट रहे गढ़वा के व्यवसायियों से 3.23 लाख रुपये लूट लिये गये. इनमें गढ़वा थाना के कोरता निवासी कलामुद्दीन खां से 80 हजार रुपये नकद, तीन एटीएम, पैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement