21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाताधारियों ने बैंक में हंगामा किया

उपायुक्त के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 26जीडब्ल्यूपीएच20- शाखा कार्यालय के बाहर हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक खरौंधी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शाखा प्रबंधक को पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन के आश्वासन के […]

उपायुक्त के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 26जीडब्ल्यूपीएच20- शाखा कार्यालय के बाहर हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). वनांचल ग्रामीण बैंक खरौंधी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शाखा प्रबंधक को पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण गौरी साह, कमलेश कुमार यादव, संजरिया देवी, संतोषी देवी, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, भगवान यादव, सुजांती शर्मा आदि ने आरोप लगाया कि बैंक में उनका प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बीपीएल, मजदूर कार्ड आदि का खाता नहीं खुल रहा है. शाखा प्रबंधक कुछ दलालों को रख कर पैसा लेकर फार्म दे रहे हैं. तीन माह पूर्व जिसका खाता खोला गया, उसका अभी तक पासबुक नहीं मिला है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए शाखा प्रबंधक को शाखा में अंदर से ताला बंद कर दो घंटे तक अंदर कैद रहना पड़ा. उन्होंने खरौंधी पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. इस बीच ग्रामीण इंदल पासवान ने मोबाइल से गढ़वा उपायुक्त से बात की. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने उन्हें समस्याओं को एसएमएस करने का सुझाव दिया. साथ ही आश्वस्त किया कि वे शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई करेंगे. कर्मचारियों का अभाव है : शाखा प्रबंधक इस संबंध में शाखा प्रबंधक एके विश्वकर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक में कर्मचारियों का अभाव है. साथ ही अक्सर यहां लिंक फेल रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों का काम नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें