* आबकारी विभाग द्वारा आधा दर्जन गांवों में छापेमारी
* तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट, शराब बनाने के बरतन व 110 लीटर शराब जब्त
नगरऊंटारी (गढ़वा) : आबकारी विभाग ने रविवार को थाना क्षेत्र के जंगीपुर, धंगरडीहा, बंशीधर मुहल्ला, डोमटोली, पुरैनी, पिंडरिया व हेन्हो ग्राम में विशेष छापामारी अभियान चला कर शराब बनाने की आठ अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.
दौरान तीन क्विंटल जावा महुआ भी नष्ट किया गया. शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाला बरतन व 100 लीटर शराब भी जब्त किया गया. विभाग के अवर निरीक्षक निर्मल कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में तीन शराब बनानेवाले मौके पर पकड़े गये. इनमें डोमटोली के नन्हकू डोम, हेन्हो के दशरथ कुमार व बंशीधर मुहल्ला के लालमुनि राम शामिल हैं.
छापेमारी के दौरान डोमटोली में एक, हरिजन मुहल्ला में दो, धंगरडीहा में दो, हेन्हो में दो तथा थाना के सामने गली में स्थित शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. रेलवे स्टेशन के पास कुछ खुदरा शराब बेचनेवाले पकड़े गये, जिन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. करीब 50 लीटर शराब बहा दिया गया.