उपायुक्त ने एनएच 75 के निर्माण कार्य की समीक्षा की19जीडब्ल्यूपीएच5- बैठक करते उपायुक्तगढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने अपने कार्यालय में एनएच 75 के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि उन्होंने स्वयं एनएच 75 के कार्य की नगरऊंटारी तक जाकर निरीक्षण किया है. उन्होंने कार्य की प्रगति को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ नगरऊंटारी की तरह से कार्य किया जा रहा है, जबकि इसे दूसरी तरफ से भी करने की जरूरत है. समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह दो पुलिया का निर्माण किया गया है. इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने कहा कि जितने भी अधूरे पुलिया व पुल हैं, उस कार्य मेें तेजी लाते हुए 23 दिसंबर तक सभी पुलिया का निर्माण करना है. इस पर अधिकारियों ने 26 दिसंबर तक की मोहलत मांगी. उपायुक्त ने कहा कि अब कंपनी को सेवा विस्तार नहीं दिया जायेगा. उन्होंने निर्धारित समय में हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिये. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. इस मौके पर उपायुक्त ने कार्य प्रगति को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन करने का निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी को दिया. बैठक में एनएच के कार्यपालक अभियंता विनोद राम, पाटिल कंस्ट्रक्शन के उपाध्यक्ष रामचंद्र शिंदे सहित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
3….पुलिया का निर्माण 26 तक पूरा करें : उपायुक्त
उपायुक्त ने एनएच 75 के निर्माण कार्य की समीक्षा की19जीडब्ल्यूपीएच5- बैठक करते उपायुक्तगढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने अपने कार्यालय में एनएच 75 के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि उन्होंने स्वयं एनएच 75 के कार्य की नगरऊंटारी तक जाकर निरीक्षण किया है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement