22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां बैठे दो-चार लोग, शुरू हो गयी चुनाव की चर्चा

चुनावी कार्यालय के बजाय प्रत्याशियों के घरों में पहुंच रहे कार्यकर्ताप्रतिनिधि,गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक होने के बाद वज्रगृह में कैद हो गयी. अब यह 23 दिसंबर को ही पता चल सकेगा कि कौन प्रत्याशी जीता और किसे कितना मत प्राप्त हुआ. लेकिन सभी चौक-चौराहों पर जीत-हार की चर्चाएं जोरों […]

चुनावी कार्यालय के बजाय प्रत्याशियों के घरों में पहुंच रहे कार्यकर्ताप्रतिनिधि,गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक होने के बाद वज्रगृह में कैद हो गयी. अब यह 23 दिसंबर को ही पता चल सकेगा कि कौन प्रत्याशी जीता और किसे कितना मत प्राप्त हुआ. लेकिन सभी चौक-चौराहों पर जीत-हार की चर्चाएं जोरों से चल रही है. जहां कहीं भी दो से तीन व्यक्ति मिले नहीं कि चुनावी चर्चा प्रारंभ हो जा रही है. सभी एक-दूसरे के बूथ से मतदान की स्थिति जानने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही प्रखंडवार मिले वोटों का आकलन कर जीत-हार की समीक्षा कर रहे हैं. इधर चुनाव प्रचार बंद होने एवं मतदान संपन्न होने के बाद सभी चुनाव कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. 15-20 दिन तक जो चुनाव कार्यालय गुलजार रहते थे, वहां से बैनर, होर्डिंग आदि भी हटाना शुरू कर दिया गया है. जिला मुख्यालय में राजद की ओर से नुपुर पैलेश होटल, झामुमो की ओर से तिवारी रेस्ट हाउस, रामदुलारी रेस्ट हाउस, आदर्श गेस्ट हाउस आदि तथा भाजपा की ओर से महाराजा पैलेस, ठाकुर महल आदि से चुनावी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था. लेकिन अब इन रेस्ट हाउसों में इक्के-दुक्केकार्यकर्ता भी नजर नहीं आ रहे हैं. इसके वनिस्पत भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के अशोक बिहार मुहल्ला स्थित घर में, झामुमो के मिथिलेश ठाकुर के आवास तथा राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के विशुनपुर-नवादा मोड़ स्थित घर पर कार्यकर्ताओं का आना-जाना लग रहा है. प्रत्याशियों स्वयं भी बुला-बुला कर लोगों से वोटों का आकलन करने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें