विशुनपुरा(गढ़वा): विशुनपुरा प्रखंड के 21 बूथों पर 66.88 प्रतिशत मतदान के समाचार हैं. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराये गये हैं. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा, उप्रावि पतागाड़ा कला तथा पंचायत भवन विशुनपुरा को आदर्श बूथ बनाया गया था.
110वर्षीय महुली खूर्द गांव निवासी सुंदरवास कुंवर, 94वर्षीय विकलांग राम अवतार राम एवं नेत्रहीन 95वर्षीय देव प्रसाद देव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.