31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधे लाभुकों के खाते में जायेगी राशि

गढ़वा : वृद्धापेंशन लाभुकों को बैंक से जोड़ने एवं उनका आधार कार्ड वेवसाइड पर डालने को लेकर उपायुक्त ने सभी बीडीओ के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन के लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजने की योजना है. इसके लिए यह आवश्यक है […]

गढ़वा : वृद्धापेंशन लाभुकों को बैंक से जोड़ने एवं उनका आधार कार्ड वेवसाइड पर डालने को लेकर उपायुक्त ने सभी बीडीओ के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन के लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजने की योजना है.

इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी लाभुकों का खाता बैंक में खुलवा कर उनका खाता नंबर व आधार नंबर एनएसएपी के वेवसाइड पर डालने का काम पूरा कर लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को अभियान चला कर अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाने एवं आधार कार्ड वितरण कराने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अबतक कुल नौ लाख यानी 73 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बन चुका है.

लेकिन काफी संख्या में यह आधार कार्ड डाक घर में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पलामू के डाक अधीक्षक से दूरभाष पर संपर्क कर जल्द से जल्द आधारकार्ड का वितरण कराने को कहा है. जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, उनको विशेष शिविर लगा कर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं.

बैंकों में खाता खोलने के लिये उन्होंने बैंक से भी सहयोग करने को कहा है. उपायुक्त ने बताया कि एक जुलाई से सीधे राशि स्थानांतरण की योजना रांची, रामगढ़, सरायकेला, लोहरदगा, हजारीबाग, खूंटी व बोकारो में शुरू हो जायेगी. इसी क्रम में आगामी 15 अगस्त से गढ़वा सहित अन्य जिलों में लागू करना है.

उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बरतनेवाले अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी उमाशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता डीडी उरांव, एलडीएम रंजीत कुमार सिंह सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें