गढ़वा : गढ़वा के दानरो नदी पर चार करोड़ की लागत से बननेवाला चेकडैम शिलान्यास के छह माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है. इधर शहर में गरमी आते ही पुन: पानी का संकट गहराने लगा है. नदी में पानी सूख जाने से शहर सहित आसपास के इलाके में पानी की किल्लत हो गयी है.
दानरो नदी पर चेकडैम को लेकर तीन वर्ष तक हुए सियासत के बाद 23 नवंबर 2012 को उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इसके बाद यहां के लोगों में उम्मीद जगी थी कि चेकडैम के निर्माण के बाद गढ़वावासियों को पेयजल की गंभीर समस्या से निजात मिल जायेगी, लेकिन शिलान्यास के छह माह गुजर जाने के बाद भी चेकडैम का निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने से अब लोगों की उम्मीदें धूमिल होने लगी है.
विदित हो कि गरमी के दिनों में पिछले एक दशक से जूझ रहे गढ़वावासियों को इस बार भी राहत नहीं मिलेगी. शहर से सटे दानरो नदी के सूखने से शहर सहित आसपास के गांव में जल संकट गहराने लगा है.
अब कयास यही लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी बहुप्रतिक्षित दानरो नदी पर चेकडैम निर्माण का सपना पूरा नहीं होगा. शहरवासियों को एक बार पुन: गरमी के दिनों में पानी के लिए तरसना पड़ेगा.
– जीतेंद्र सिंह –