गढ़वा : राजद का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन बेलचंपा में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह उपस्थित थे.
समारोह में गढ़वा के 51 व बेलचंपा के 15 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. सभी को गिरिनाथ सिंह ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया.
प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि गढ़वा में आजादी के बाद पहली बार वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन की राशि इस साल मार्च में सरेंडर कर गयी. यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का परिचायक है.
कहा कि राशि सरेंडर करने का मुख्य कारण था कि जनप्रतिनिधि व उनके बिचौलियों को इसमें कमीशन नहीं मिलना था, इसलिए गरीबों की राशि उन्हें मिले बगैर वापस लौट गयी. यह काफी दुखद व शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राजद धरातल से जुड़ी पार्टी है. गरीब गुरबों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के हालात ठीक नहीं हैं.
राजद मांग करती है कि यहां लोकतंत्र के हित में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनती है तो इस पर राजद विचार करेगी और जनता के हीत में जो उचित होगा, उस पर निर्णय लिया जायेगा. उत्तराखंड में आयी भयानक तबाही के बारे में उन्होंने कहा कि राजद भिक्षाटन करके वहां मदद के लिए राशि भेजेगी.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंभूराम चंद्रवंशी, संजय कांस्यकार, मिथिलेश देव, विनय कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधायक हीराराम तूफानी, डॉ एमएन सिद्दीकी, बाबूल सिंह, प्रदीप सिंह, सतीश सिंह, पुष्पा देवी, पंकज पासवान, अंबिका चौधरी, संजय चंद्रवंशी, सुधीर पासवान, योगेंद्र राम, चंदन जायसवाल, पारसनाथ पाल, अब्दुल खालिक आदि उपस्थित थे.