गढ़वा : गढ़वा जिले में भूमि विवाद में अलग-अलग जगहों में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. वहीं, छह लोग घायल हो गये. पहली घटना मेराल थाना अंतर्गत पेशका गांव की है. दो भाइयों के बीच हुए भूमि विवाद में गांव के उमेश भुइयां (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की है.
* घर पर किया हमला : ग्रामीणों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर नान्हू साव के परिवारवालों ने बच्च साव के घर पर हमला कर दिया. इससे बच्च साव, उसकी पत्नी सरोजा देवी, पुत्र जयराम साव व फिरोज अंसारी घायल हो गये. शोर सुन कर ग्रामीण आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े. इस दौरान भागने के क्रम में आरोपियों में से एक ने गांव के उमेश भुइयां पर गोली चला दी.
इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. वहीं, ग्रामीणों ने नान्हू साव की पत्नी लीलावती देवी, पुत्री संगीता कुमारी, रिश्तेदार हैदरनगर निवासी मोहन साव व ओबरा निवासी वीरेंद्र साव को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर गढ़वा-चिनिया रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ व बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा.
दूसरी घटना कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव की है. भूमि विवाद को लेकर रामनंदन चौहान (70) की हत्या कर दी गयी. घटना में मृतक के दो पुत्र घायल हो गये हैं.
* मेराल के पेशका गांव में उमेश भुइयां को गोली मारी
* ग्रामीणों ने चार आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
* विरोध में गढ़वा-चिनिया रोड जाम
* कांडी के खरौंधा गांव में रामनंदन चौहान की हत्या