28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…चौथे दिन एक भी नामांकन नहीं, 10 फार्म बिके

1जीडब्लयूपीएच13-नामांकन फार्म खरीदते अनंत तिवारीगढ़वा. विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन के चौथे दिन शनिवार को नगरऊंटारी व गढ़वा में एक भी नामांकन नहीं हुआ. जबकि 10 लोगों ने नामांकन के लिए फार्म क्रय किया. फार्म क्रय करनेवालों में गढ़वा विस से सात तथा भवनाथपुर विस से तीन शमिल है. इनमें भाकपा माले से वीरेंद्र चौधरी, […]

1जीडब्लयूपीएच13-नामांकन फार्म खरीदते अनंत तिवारीगढ़वा. विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन के चौथे दिन शनिवार को नगरऊंटारी व गढ़वा में एक भी नामांकन नहीं हुआ. जबकि 10 लोगों ने नामांकन के लिए फार्म क्रय किया. फार्म क्रय करनेवालों में गढ़वा विस से सात तथा भवनाथपुर विस से तीन शमिल है. इनमें भाकपा माले से वीरेंद्र चौधरी, सपा से रांकी मुहल्ला निवासी मो याकूब, झापा से अनंत कुमार तिवारी, जनता दल राष्ट्रवादी से सोनपुरवा निवासी मो रइया, उंचरी निवासी असगर अली, चिरौंजिया निवासी मनीष गुप्ता व नारायण कुमार सिंह शामिल है. भवनाथपुर विस के लिए नगरउंटारी से निर्दलीय लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र राम व जयप्रकाश सिंह ने नामांकन पत्र क्रय किया. गढ़वा विस से नामांकन फार्म क्रय करनेवालों की संख्या 15 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें