केतार(गढ़वा) : केतार प्रखंड की परती पंचायत में 15.84 लाख की लागत से बननेवाला पंचायत सचिवालय पिछले चार साल से अधूरा पड़ा हुआ है. इसके चलते पंचायत की मुखिया लालपति देवी को दूसरे के एक कच्चे मकान में पंचायत संबंधी मामलों का निपटारा करना पड़ रहा है.
विदित हो कि 27 जनवरी 2008 को इसका शिलान्यास तत्कालीन स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री भानु प्रताप शाही ने किया था. शिलान्यास के एक वर्ष बाद इसका कार्य प्रारंभ किया गया. इसके संवेदक अध्यक्ष राजनाथ राम, सचिव रामनाथ विश्वकर्मा द्वारा बनाया जा रहा था. लेकिन डोर लेवल के बाद तक होने के बाद से कार्य ठप हो गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर इसके संवेदक रामनाथ राम ने बताया कि अब तक उन्होंने तीन लाख रुपये की निकासी की है, जबकि चार लाख का वे काम करा चुके हैं. एक लाख रुपये मजदूरी एवं सामग्री का अभी तक बकाया रह गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि राशि नहीं है.
जिला से राशि आने के बाद ही काम होगा. इस संबंध में पंचायत की मुखिया लालपति देवी ने बताया कि इस अधूरे पंचायत सचिवालय को पूरा कराने के लिए उन्होंने 15 सितंबर 2012 को केतार में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त सहित वरीय अधिकारियों के समक्ष उठाया था. इसमें उन्हें आश्वासन भी मिला, लेकिन कारवाई नहीं हुई.