मेराल(गढ़वा) : मेराल बस स्टैंड निवासी गुलमतीर अंसारी की पुत्री शकीला बीबी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने जिप सदस्य संजय भगत के नेतृत्व में चिकित्सा प्रभारी के कक्ष में हंगामा किया.
जिप सदस्य संजय भगत, मुखिया सूर्य प्रकाश, व्यवसायी महेंद्र प्रसाद आदि ने मेराल चिकित्सा केंद्र में एएनएम द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
बाद में चिकित्सा प्रभारी डॉ रवींद्र कुमार द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद मामला को शांत हुआ. इस संबंध में जिप सदस्य द्वारा स्थानीय थाना में भी पीड़िता के नाम से आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.
समाचार के अनुसार शकीला पिछले छह जून को प्रसव पीड़ा होने के बाद मेराल चिकित्सा केंद्र में वहां एएनएम गीता एवं पीलांती देवी ने उनका प्रसव कराया था. इस दौरान उसके बच्चे की मौत हो गयी थी.
चिकित्सकों के मुताबिक शकीला को आगे इलाज के लिए भेजा गया था. लेकिन शकीला न तो गढ़वा गयी और न ही पुन: मेराल चिकित्सा केंद्र में पहुंची. इसके कारण उसकी स्थिति और गंभीर हो गयी. बताया गया कि प्रसव के दौरान उसे एएनएम द्वारा टांके भी लगाये गये थे.
इस मामले में ग्रामीणों ने यह कह कर विरोध किया कि एएनएम द्वारा शकीला को कम से कम एक सप्ताह अस्पताल में रखना चाहिए था. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों एएनएम को तत्काल प्रभाव से प्रसव कक्ष से हटा दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर शकीला को बेहतर इलाज के लिये गढ़वा भेजा गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो ने कहा कि वे आवेदन की छानबीन कर रहे हैं.