मेराल(गढ़वा):जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने शनिवार को यहां विभिन्न आंगनबाड़ी कें द्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मेराल भुइयां टोली केंद्र में मात्र चार बच्चे पाये गये, जबकि उपस्थिति 32 दिखाई गयी है. साथ ही भंडार पंजी में 28 बच्चे का खर्च दिखाया गया था.
जबकि इस केंद्र में 40 बच्चों का नामांकन है. केंद्र की सेविका सलमा खातून ड्रेस कोड में नहीं थी. केंद्र में 30 सितंबर को टीएचआर करना था. लेकिन यह भी नहीं किया गया था. इससे नाराज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सेविका से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण के पश्चात कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मेराल के मधुरी टोला में भी निरीक्षण किया. वहां सेविका सुषमा देवी 15 बच्चों के साथ केंद्र पर उपस्थित थी. बाजार टोला में सेविका नागवंती देवी की उपस्थिति में 14 बच्चे उपस्थित थे. इसी तरह छवनवा टोला पर सेविका अमरावती देवी की उपस्थिति में 12 बच्चे थे. जबकि मसजिद टोला में 10 बच्चों के साथ सेविका गुलशन खातून थी.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सेविकाओं को पोषाहार का उठाव शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने चार केंद्रों पर सीडीपीओ कार्यालय पर सहायिका चयन की तिथि निर्धारित की. इसमें छवनवा टोला, भुइयां टोला के लिये 20 अक्तूबर व भेंड़ियाही चौधरी टोला व चिरइया गढ़ गोदा में 21 अक्तूबर को आमसभा के माध्यम से सीडीपीओ के उपस्थिति में सहायिका का चयनकिया जायेगा.