रंका (गढ़वा) : रंका प्रखंड के रबदा गांव निवासी अजय विश्वकर्मा की पुत्री वंदना कुमारी(18 वर्ष) व रंका के चौधरी मुहल्ला निवासी नागेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी(19वर्ष) के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को आज दोनों के बीच शादी करा कर पटाक्षेप करा दिया गया. शादी गिदियाही नदी शिव मंदिर में की गयी. बताया गया कि वंदना व दीपक के बीच पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच अगस्त महीने में दोनों घर से भाग गये. इसके बाद लड़की का पिता अजय विश्वकर्मा ने तीन अगस्त को दीपक पर अपहरण का केश दर्ज कराया था.
पुलिस ने दोनों को पाटन थाना के किशुनपुर से गिरफ्तार कर एक सितंबर को पुलिस ने दोनों थाना लाया. पुलिस की दोनों के बीच शादी कराने की पहल किये जाने पर लड़का पक्ष शादी के लिए राजी हो गया, जबकि लड़की के पिता अजय ने अपनी पुत्री से किसी भी संबंध में बात करने से इनकार कर दिया. वह अपनी पुत्री को भागने से काफी आक्रोशित था. अंतत: पुलिस ने दोनों की वैदिक रीति से शादी संपन्न करा दी.