नगरऊंटारी (गढ़वा) : नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाना के निकट आतिशबाजी कर व मिठाइयां बांट का खुशी का इजहार किया तथा नरेंद्र मोदी के पक्ष में जम कर नारेबाजी किया.
भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने मोदी लाओ देख बचाओ, नरेंद्र मोदी आयेगा नया सवेरा आयेगा. 2014 फतह में कोई शक नहीं, दिल्ली डोल रही है, जनता बोल रही है आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, श्रीकांत मिश्र, शिवधारी राम, मुकेश चौबे, राजेंद्र यादव, नरेंद्र शुक्ल, कन्हैया चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.