संस्कार भारती ने कजरी महोत्सव मनाया 10जीडब्ल्यूपीएच6- कजरी प्रस्तुत करतीं कल्पना तिवारी व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर किया गया. इसके पश्चात संगीत शिक्षिका किरण सिंह, डॉ जूही तिवारी व ज्योति ने संस्कार भारती का ध्येय गीत साध्यति संस्कार भारती… प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विषय परिवेश साहित्य संयोजक डॉ रमेश चंचल ने कराते हुए कहा कि वर्षा ऋतु नवजीवन के संचार की ऋतु है. इस ऋ तु में प्रकृति के साथ मनुष्य व समस्त जीव-जंतु भी शृंगार करते हैं. सौंदर्य व नवजीवन संचरण की अभिव्यक्तिवाले गीतों को ही कजरी कहते हैं. कजरी में विशेष रूप से सावन व शृृंगार रस के वर्णन की प्रधानता होती है. कार्यक्रम में शिक्षक राजकिशोर राय ने अरे रामा सखिया पुजेली त्रिपुरारी…, किरण सिंह ने छम-छम बाजे पायलिया…, राजू सोनी ने रिमझिम बरसे बदरिया…, प्रेम दीवाना ने झूला लगे कदम के डारि…, अधिवक्ता संजय चौबे ने हरे रामा श्याम नहीं घर आये…, जिप सदस्य कंचन केसरी ने कइसे खेलन जइहे सावन में कजरिया…, शेखर सुमन ने अमृत के बरसे बदरिया…, विक्रमा व्यास ने हरे रामा कृष्णा बनले मनिहारी…, कल्पना कुमारी ने बरसन लागे सावन…, बसंत रवि ने बदरिया घिर आये सजनी… प्रस्तुत किया. इस मौके पर जवाहर प्रजापति, जीत भारती, सुरेश मानस, श्रवण शुक्ला, कृष्ण राजन, अजय कृष्ण द्विवेदी, जयप्रकाश राम, मुन्ना पाठक, पंकज कुमार, कृष्ण विश्वकर्मा, अजीत मेहता, अरविंद मेहता, प्रदीप गुप्ता, पारसनाथ तिवारी, राजेश अंबष्ठ, कुमार गौरव गर्ग, नीतीन आचार्य आदि उपस्थित थे. संचालन संस्कार भारती के दिव्य प्रकाश शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन नीरज श्रीधर ने किया.
ओके….रिमझिम बरसे बदरिया, आ जा परदेशिया…
संस्कार भारती ने कजरी महोत्सव मनाया 10जीडब्ल्यूपीएच6- कजरी प्रस्तुत करतीं कल्पना तिवारी व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा. संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर किया गया. इसके पश्चात संगीत शिक्षिका किरण सिंह, डॉ जूही तिवारी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement