36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गढ़वा : नाबालिग को मां बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रिश्ते में छात्रा का चचेरा भाई है नाबालिग होने के कारण आरोपी रिमांड होम भेजा जायेगा गढ़वा : कांडी के सरकारी आवासीय विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने व गर्भ गिराये जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैआरोपी भी नाबालिग है और वह रिश्ते में छात्रा का चचेरा भाई […]

आरोपी रिश्ते में छात्रा का चचेरा भाई है
नाबालिग होने के कारण आरोपी रिमांड होम भेजा जायेगा
गढ़वा : कांडी के सरकारी आवासीय विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने व गर्भ गिराये जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैआरोपी भी नाबालिग है और वह रिश्ते में छात्रा का चचेरा भाई बताया गया है़ इसके पूर्व इस मामले के प्रकाश में आने के बाद छात्रा के पिता ने बरडीहा थाना में मामला दर्ज कराया है़ उनकी ओर से इसको लेकर बरडीहा थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसकी पुत्री को झांसे में लेकर अवैध संबंध स्थापित किया गया है़ इससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गयी है़ आवेदन के आलोक में तत्काल ही आरोपी नाबालिग को बुधवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया गया है
उसे गुरुवार को नियमानुसार न्यायालय में सुपुर्द किया जायेगा़, जहां से उसे जेल या रिमांड होम भेजा जा सकता है़ इधर मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को छात्रा की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी. इधर इस मामले में अभी तक विद्यालय की वार्डन छुट्टी पर गयी हुई है़ इसलिए अधिकारी इस संबंध में विद्यालय से संबंधित सभी पहलुओं की छानबीन नहीं कर सके है़ं
बाहर गर्भ गिराने की बात स्वीकार की
सूत्रों के अनुसार छात्रा के पिता ने पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने लोकलाज के भय से अपनी पुत्री का गर्भपात कराया है़ उन्होंने बताया कि गर्भपात बाहर के एक निजी अस्पताल में कराया गया है़ उल्लेखनीय है कि गर्भपात कराना अवैध है़ इसलिए इस मामले में संबंधित अस्पताल व उसके संचालक पर भी कार्रवाई की जायेगी़ पुलिस व दूसरी अन्य एजेंसियां इस मामले में भी छानबीन करने में जुटी है़ लेकिन छात्रा के पिता ने अपने आवेदन में इसका जिक्र नहीं किया है़
अनुसंधान किया जा रहा है : एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ बाहमन टूटी ने बताया कि बरडीहा थाना में मामला दर्ज करने के तत्काल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है़ आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है़
सीडब्ल्यूसी ने की मामले की जांच
इधर अखबारों के माध्यम से मामला प्रकाश में आने के बाद सीडब्ल्यूसी ने बरडीहा गांव स्थित नाबालिग छात्र के गांव जाकर मामले की जांच की
लेकिन जांच के समय छात्रा वहां नहीं मिली़ छात्रा के पिता ने सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उपेंद्रनाथ दुबे को बताया कि छात्रा अपनी दादी के साथ वाराणसी गयी हुई है़ सीडब्ल्यूसी ने अपनी जांच में छात्रा के गर्भधारण से संबंधित जांच करनेवाली सरकारी विद्यालय की शिक्षिका आदि को भी अपने दायरे में लेने की बात कही है़ इसके अलावा शिक्षा विभाग, गर्भपात करानेवाले चिकित्सक को पर भी कार्रवाई करने की बात कही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें