19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्यों ने उपाध्यक्ष पर लगाये कई आरोप

जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध खोला मोरचाउपाध्यक्ष के विरोध में व डीडीसी के पक्ष में उतरे जिप सदस्य7जीडब्ल्यूपीएच18- प्रेसवार्ता करते जिप सदस्य व प्रमुख गढ़वा. जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के विरुद्ध सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में जिप सदस्यों ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर सत्यनारायण यादव पर नौटंकी […]

जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध खोला मोरचाउपाध्यक्ष के विरोध में व डीडीसी के पक्ष में उतरे जिप सदस्य7जीडब्ल्यूपीएच18- प्रेसवार्ता करते जिप सदस्य व प्रमुख गढ़वा. जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के विरुद्ध सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में जिप सदस्यों ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर सत्यनारायण यादव पर नौटंकी करने का आरोप लगाया. जिप सदस्य विजया लक्ष्मी ने कहा कि उपाध्यक्ष डीडीसी को हटाने के लिए कुछ सदस्यों के साथ रांची में धरना दे रहे हैं. यह गुमराह करनेवाली बात है. उनके साथ मात्र पांच लोग ही गये हैं. उन्होंने ने कहा कि श्री यादव द्वारा नौ माह तक प्रभारी अध्यक्ष के रूप में काम किया गया. जिसमें विकास की गति बिल्कुल थम गयी थी. अब वे नौटंकी कर रहे हैं. जिप सदस्य सुषमा मेहता ने कहा कि तालाब व बीआरजीएफ की राशि लैप्स होने की मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. कंचन केसरी ने कहा कि उपाध्यक्ष अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मनमाना रवैया अपनाया. आधी योजनाओं को पैसे के लिए लटका रखा. डीडीसी अच्छा काम कर रहे हैं. नगरऊंटारी की प्रमुख लता देवी ने कहा कि वे सभी डीडीसी के पक्ष में हैं. वहीं मेराल के जिप सदस्य संजय भगत ने कहा कि उपाध्यक्ष को नौ माह के कार्यकाल में कमाने का चस्का लगा था, अब वह समाप्त हो गया, तो नौटंकी करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीडीसी उमाशंकर प्रसाद के आने के बाद जिला परिषद में विकास की गति तेज हुई है. उन्हें यहां रहना चाहिए. सगमा के जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने कहा कि अफसर बदलने से मतलब नहीं है विकास होनी चाहिए. विशुनपुरा के जिप सदस्य शंभु चंद्रवंशी ने कहा कि फरजी पशु शिविर मामले में उपाध्यक्ष की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए. इस मौके पर डंडा की प्रमुख रहीना बीबी, धुरकी की तेतरी देवी, डंडई के जिप सदस्य रामनाथ पासवान, बरडीहा की सुमन मेहता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें