गढ़वा : संस्था प्रेरणा की ओर से गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित बाल श्रमिक विद्यालय में बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
Advertisement
बच्चों से संबंधित कानून को धरातल पर उतारें
गढ़वा : संस्था प्रेरणा की ओर से गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित बाल श्रमिक विद्यालय में बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड राज्य बाल श्रम आयोग की निदेशक शांति किंडो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिंधुनाथ लमय, स्थायी लोक अदालत के […]
इसका उद्घाटन झारखंड राज्य बाल श्रम आयोग की निदेशक शांति किंडो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिंधुनाथ लमय, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष कमलनयन पांडेय, प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष अनंत प्रकाश तथा सचिव आलोक उपाध्याय ने संयुक्त रूप् से किया़ इस अवसर पर शांति किंडो ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास को लेकर बने कानून का प्रभावी तरीके से अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस वजह से आज भी बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यवहार आदि के मामले विद्यमान है़. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बनाये कानून से सभी लोगों को जागरूक करने तथा इसे धरातल स्तर पर लागू करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में डीएलएसए के सचिव सिंधुनाथ लमय ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन तथा बाल श्रमिकों का पुनर्वास एक गंभीर सामाजिक समस्या है. इसके लिए देश में कई तरह के कानून बनाये गये है़ं लेकिन जब तक लोग शिक्षित होकर इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक सिर्फ कानून के माध्यम से इसे समाप्त करना संभव नहीं है़ उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे सारे रोजगार के द्वार स्वत: खुल जाते है. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा पर काम करनेवाले, बीच में पढ़ाई छोड़नेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने की जरूरत है़
इसके पूर्व अन्य वक्ताओं ने ग्रामीणों को बाल श्रम से संबंधित कानून, बच्चों के लिए सरकारी स्तर पर चलायी जानेवाली योजनाअोंं आदि के बारे में विस्तार से बताया गया़ कार्यक्रम को बाल कल्याण समिति गढ़वा के अध्यक्ष उपेंद्रनाथ दुबे, स्थायी लोक अदालत के सदस्य राकेश कुमार त्रिपाठी, अधिवक्ता राकेश कुमार शुक्ला, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया विनोद चंद्रवंशी, अनिता प्रकाश, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक ने भी विचार रखे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement