गढ़वा : कांग्रेस को भारत की नहीं, पाकिस्तान की ज्यादा चिंता है, इसी वजह से वह सीएए व एनआरसी के नाम पर देश को जलाने का काम कर रही है.
लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने व विरोध करने का अधिकार है़, लेकिन देश को जलाने, संपत्ति को नुकसान करने तथा गोली चलाने का अधिकार नहीं है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दूबे ने कही़ वे शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएए में बंग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक जिनको लक्ष्य बनाकर प्रताड़ित किया गया है, उन्हें भारत का नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है.
इससे देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता को खतरा नहीं है़ श्री दूबे ने कहा कि बंटवारे के बाद से पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यक हिंदूओं की आबादी तेजी से घटते हुये नगण्य हो गयी है़ जबकि भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यक नर्क व दारिद्रता का जीवन यापन कर रहे है़ं वैसी स्थिति में वे भागकर भारत आते है़. इसलिए उन्हें इस नर्क से आजादी दिलाने के उद्देश्य से उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान इस एक्ट में किया गया है.
श्री दूबे ने कहा कि तीन तलाक बिल पारित करने, धारा 370 को हटाने, राममंदिर एवं अब सीएए सभी मामलों में कांग्रेस ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है़ उन्होंने कहा कि भारत देश अपनी संस्कृति के कारण शुरू से ही धर्म निरपेक्ष रहा है़ इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी, वीणा पाठक, ब्रजेश उपाध्याय, बबलू दूबे, गौरीशंकर बिंद, प्रमोद चौबे, मुरलीश्याम तिवारी, अरविंद धरदूबे आदि उपस्थित थे़