पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी31 जुलाई को जदयू के धरना के बाद कार्रवाई का दावा 2जीडब्ल्यूपीएच20- पत्रकार वार्ता करते रामचंद्र केसरी व अन्य गढ़वा. जदयू द्वारा पिछले 31 जुलाई को समाहरणालय पर दिये गये धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम भेजे गये 14 सूत्री मांग पत्र में से चार मांगों पर उपायुक्त ने तत्काल आदेश निर्गत किया है. इस संबंध में शनिवार को एक पत्रकार वार्ता कर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी चार मांगों में 17 स्कोर बीपीएल कार्ड लागू करने, छत्तीसगढ़ के तर्ज पर 35 किलो सीलबंद अनाज देने, बियार जाति को आदिवासी की सूची में शामिल करने एवं बीपीएल सूची हिंदी में लागू करने की मांग शामिल था. इस बात को लेकर भवनाथपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री द्वारा जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा था. वह भ्रम दूर हो गया है. श्री केसरी ने कहा कि पूरे जिले का स्कोर 17 है व सभी सूची हिंदी में है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा अगले माह से नगरऊंटारी गोदाम से सीलबंद अनाज देने की शुरुआत की जायेगी. 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं को बेरोजगार भत्ता 3000 रुपये देने की मांग को उपायुक्त ने अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेज दिया है. इसके साथ ही कन्यादान की राशि 15 हजार से बढ़ा कर 50 हजार करने की मांग को उपायुक्त ने राज्य सरकार के पास भेज दिया है. उन्होंने एक अन्य जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त ने बीपीएल कार्ड बांटने के संबंध में बताया है कि दो लाख कार्ड बन कर तैयार हैं, जो हैदराबाद से जल्द ही जिले को मिल जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता, नइम खलीफा, सुधीर दुबे आदि उपस्थित थे.
गढ़वा में 17 स्कोर बीपीएल सूची लागू
पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी31 जुलाई को जदयू के धरना के बाद कार्रवाई का दावा 2जीडब्ल्यूपीएच20- पत्रकार वार्ता करते रामचंद्र केसरी व अन्य गढ़वा. जदयू द्वारा पिछले 31 जुलाई को समाहरणालय पर दिये गये धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम भेजे गये 14 सूत्री मांग पत्र में से चार मांगों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement