23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाया लगमा

ग्रामीणों ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए गुहार लगायी गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के लगमा बस स्टैंड से भंडार टोला होते हुए करकोमा जानेवाली सड़क स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. विशेषकर इस मार्ग में पीपल वृक्ष से नागाबाबा भंडार टोला तक सड़क के दोनों किनारे स्थानीय लोगों द्वारा शौच किये जाने […]

ग्रामीणों ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए गुहार लगायी

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के लगमा बस स्टैंड से भंडार टोला होते हुए करकोमा जानेवाली सड़क स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. विशेषकर इस मार्ग में पीपल वृक्ष से नागाबाबा भंडार टोला तक सड़क के दोनों किनारे स्थानीय लोगों द्वारा शौच किये जाने के कारण इस मार्ग में चलना मुश्किल हो जाता है. सड़क किनारे गंदगी और उससे उठ रही बदबू के कारण राहगीरों को आने जाने में दम घुटने लगता है. गौरतलब है कि उक्त सड़क से प्रतिदिन स्कूल के बच्चों को गुजरना पड़ता है.
उन बच्चों को गंदगी के बीच से ही जाने के लिये मजबूर होना पड़ता है, क्योंकि उनको विद्यालय तक जाने का कोई दूसरा मार्ग नहीं है. सबसे दुखद स्थिति यह है कि स्थानीय लोग राहगीरों एवं बच्चों की इस समस्या को जानने के बावजूद उनमें नैतिक रूप से कोई बदलाव नहीं आ रहा है. विदित हो कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा गांव-गांव में लोगों को खुले में शौच नहीं करने एवं इससे होनेवाले हानि के विषय में जागरूक किया. घर-घर में शौचालय का निर्माण कराया गया.
इसके बावजूद यहां लोग हर दिन सड़क के किनारे ही शौच करते हैं. इसके कारण लोगों को इस गंदगी से गुजरना नियति बन चुकी है. यहां के जागरूक ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मार्ग पर शौच करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मांग करनेवालों में शुभ्रा पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, रणधीर पांडेय, सुबोध कुमार पांडेय, अशोक राम, सुनील कुमार पांडेय, राम प्रवेश राम सहित दर्जनों ग्रामीणों शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें